शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो हर तरह के अज्ञान को दूर करे: सुरेश यादव

बाराबंकी के लखपेड़ाबाग में किड्जी प्ले स्कूल की शुरूआत

बाराबंकी: शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो हर तरह के अज्ञान को दूर करे और शिक्षण संस्थान ऐसे होने चाहिए जिससे पढ़कर निकलने वाले बच्चे अपने बड़े मन और विशाल व्यक्तित्व के द्वारा देश और समाज की भलाई में अपना उल्लेखनीय योगदान दे सकें। यह विचार लखपेड़ाबाग में नव स्थापित किड्जी प्ले स्कूल उद्घाटन करते हुए नवाबगंज के विधायक सुरेश यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि सुदूर गांव क्षेत्रों में अनेक ऐसी छिपी हुई प्रतिभाएं होती हैं, लेकिन आसपास कोई अच्छा स्कूल न होने के कारण उन्हें आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिल पाता। इस क्षेत्र के लोगों को ANSY समूह के चेयरमैन डॉ. आशीष यादव का धन्यवाद करना चाहिए कि उन्होंने यहां महानगरों के स्तर का इतना शानदार स्कूल खोलकर वास्तव में बहुत पवित्र काम किया है। गौरतलब है कि इस केंद्र का संचालन शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाला ANSY समूह कर रहा है। इस अवसर पर ANSY समूह की डायरेक्टर डॉ. नेहा सिंह ने कहा कि बच्चे देश का स्वर्णिम भविष्य हैं। हमारा प्रयास यही है कि हम बच्चों को गुणवत्तायुक्त एवं आधुनिक शिक्षा दें।