कोलकाता के: डॉक्टर के साथ मार्च निकालेंगे सौरव गांगुली, पोस्टमार्टम में हुए कई खुलासे

नई दिल्‍ली: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्‍कर्म और हत्‍या के मामले में नई जानकारी सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि गला घुटने की वजह से पीड़िता की मौत हुई थी, यानी पीड़िता की गला घोंटकर हत्या की गई थी।

पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित के शरीर पर चोट के 16 निशान मिले थे। इनमें से 9 बहुत गंभीर थे। सभी चोट मौत होने से पहले की हैं। रिपोर्ट में सेक्शुअल असॉल्ट की बात भी सामने आई है। पीड़ित के साथ जबरदस्ती किए जाने के मेडिकल एविडेंस मिले हैं। पीड़ित के गले, नाक, होंठ, गर्दन, घुटनों पर खरोंच के निशान थे। सिर की मांसपेशियों, गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों में इंटरनल चोटें भी मिलीं। घटना को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें एक से ज्यादा लोग शामिल हैं। ये रेप नहीं गैंगरेप का मामला है।

डॉक्‍टर्स के प्रदर्शन और मार्च में शामिल होंगे सौरव गांगुली

वहीं, बुधवार (21 अगस्त) को पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली पत्नी डोना के कोलकाता में डॉक्टर्स के विरोध प्रदर्शन और मार्च में शामिल होंगे। आज कोलकाता हाईकोर्ट में आरजी कर अस्पताल में 14 अगस्त को हुई हिंसा पर सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई 16 अगस्त को हुई थी। चीफ जस्टिस टीएस शिवगनम ने राज्य सरकार और पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा था कि अस्पताल में तोड़फोड़ के लिए 7 हजार की भीड़ आई थी। पुलिस क्या कर रही थी?पुलिस खुद को नहीं बचा पा रही, तो डॉक्टर निडर होकर कैसे काम करेंगे।

पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर के परिवार को 12 अगस्त को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें बताया गया कि 8-9 अगस्त की रात रेप और मारपीट के बाद ट्रेनी डॉक्टर की गला और मुंह दबाकर हत्या हुई थी। घटना 9 अगस्त की सुबह 3 से 5 बजे के बीच होने का अनुमान है। चार पेज की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी ने डॉक्टर का बुरी तरह शोषण किया था।