कोलकाता: डॉक्टर से दुष्‍कर्म और हत्‍या के मामले में देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर

नई दिल्ली/कोलकाता: पश्चिम बंगाल राज्‍य के कोलकाता में एक अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्‍कर्म और उसकी हत्‍या के आरोपी संजय रॉय को लेकर पुलिस ने कुछ खुलासे किए हैं। पुलिस ने बताया कि आठ अगस्त की रात वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर जाकर सो गया। अगली सुबह जब वह उठा तो उसने सबसे पहले सबूत मिटाने के लिए अपने कपड़े धोए। हालांकि, पूछताछ के दौरान पुलिस को उसके जूते पर खून के धब्बे मिले।

वहीं, रेजिडेंट डॉक्टर्स के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने ऐलान किया है कि सोमवार (12 अगस्त) से पूरे देश में हड़ताल की जाएगी। दिल्ली के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में आज से सभी वैकल्पिक सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए बंद की जाएंगी। डॉक्टर्स ने रविवार को इस हड़ताल की घोषणा करते हुए कहा कि यह कदम मामले में तुरंत कार्रवाई और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सुरक्षा की मांग को लेकर उठाया गया है। डॉक्टरों की मांग है कि इस घटना की पारदर्शी जांच की जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।

कॉलेज में नियुक्त किया गया नया मेडिकल सुपरिंटेंडेंट

पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रोफेसर डॉ. बुलबुल मुखोपाध्याय को आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज का नया मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और वाइस-प्रिंसिपल नियुक्त किया है। डॉ. मुखोपाध्याय फिलहाल कॉलेज में फिजियोलॉजी की प्रोफेसर हैं। उन्होंने पूर्व मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और वाइस-प्रिंसिपल की जगह ली है, जिन्हें रविवार को सस्पेंड किए जाने के बाद कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज में फिजियोलॉजी के प्रोफेसर के तौर पर ट्रांसफर किया गया है।

रेजिडेंट डॉक्टर्स ने लगाए गंभीर आरोप

जिस अस्पताल में यह घटना हुई है, वहां के रेजिडेंट डॉक्टर्स का आरोप है कि कॉलेज की पूरी सुरक्षा एजेंसी में खामी है। डॉक्टर्स ने कहा कि उन्होंने अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने और 24 घंटे कड़ी निगरानी की मांग की थी। हालांकि, प्रबंधन की तरफ से इस पर ध्यान नहीं दिया गया। शनिवार को मेडिकल एजुकेशन डॉयरेक्टर डॉ. कौस्तव नायक ने बताया था कि ये नेचुरल डेथ नहीं है, जांच चल रही है। 1-2 दिन के भीतर डिटेल्ड रिपोर्ट आएगी। उसके बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

ब्लूटूथ ईयरफोन से पकड़ा गया आरोपी संजय

पुलिस के अनुसार, ट्रेनी डॉक्टर का शव नौ अगस्त को सुबह हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल में मिली थी। क्राइम सीन पर एक ब्लूटूथ ईयरफोन भी मिला था। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी संजय सुबह 4 बजे सेमिनार हॉल में अंदर जाते दिखाई दिया। इस दौरान उसने कानों में ईयरफोन लगाया हुआ था। कुछ देर बाद जब वह हॉल से बाहर आया तो उसके पास ईयरफोन नहीं था। इसके बाद संजय समेत कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए बुलाया गया।

पुलिस ने क्राइम सीन पर मिले ईयरफोन को सभी संदिग्धों के फोन से कनेक्ट करने की कोशिश की। ईयरफोन संजय के फोन से कनेक्ट हो गया। पूछताछ के दौरान संजय ने रेप और मर्डर की बात कबूली। संजय हॉस्पिटल में पुलिस की मदद के लिए सिविक वॉलंटियर के तौर पर काम करता था। उसका हॉस्पिटल के ज्यादातर डिपार्टमेंट में आना-जाना था। पुलिस ने उसे 9 अगस्त को ही गिरफ्तार किया था। वहीं, इंडिया टुडे की खबर के अनुसार आरोपी ने ​​​​​​4 शादियां की थीं। संजय के गलत बर्ताव के कारण 3 पत्नियां उसे छोड़ चुकी हैं। चौथी पत्नी की कैंसर के कारण पिछले साल मौत हो चुकी है।