‘कोटा फैक्ट्री 3’ का ट्रेलर रिलीज, मिल गया है सबसे बड़े सवाल का जवाब

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: पॉपुलर शो ‘कोटा फैक्ट्री’ के तीसरे सीजन का इंतजार अब करीब-करीब खत्म होने वाला है। नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ के सीजन 3 का ट्रेलर आउट हो गया है। इस ट्रेलर रिलीज के साथ ही नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर यह भी घोषणा कर दी है कि ‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3 की स्ट्रीमिंग 20 जून, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी।

इस वेब सीरीज में एक बार फिर जी एस्पिरेंट्स का प्रेशर, इस प्रेशर से निपटते छात्र और उनको हीरे की तरह तराशते जीतू भैया नजर आएंगे। कोटा के मास प्रोडक्शन वाली फैक्ट्री बनने के बीच किस तरह से छात्र इमोशनल ब्रेकडाउन का शिकार होते हैं, ये दिखाया जाएगा। इस दौरान जीतू भैया पढ़ाने के साथ अपने स्टूडेंट्स को संभालते, भरोसा दिलाते और निखारते हुए कई धमाकेदार डायलॉग्स बोलते नजर आएंगे।

ट्रेलर में मिलेगा बड़ा जवाब

‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है- ‘यह हो रहा है!!’ ट्रेलर की शुरुआत में जीतू भैया अपनी थ्योरी समझाते नजर आते हैं, ‘तैयारी जीत की नहीं, तैयारी ही जीत है।’

कोटा फैक्‍ट्री 3’ की स्टार कास्ट

इस सीरीज में जीतू भैया की भूमिका में जीतेंद्र कुमार नजर आएंगे। नाइट मैनेजर की अदाकारा तिलोत्तमा शोम भी ‘कोटा फैक्टर सीजन 3’ की कास्ट में शामिल हो गई हैं। मयूर मोरे, वैभव पांडे की भूमिका निभाते नजर आएंगे, आलम खान उदय गुप्ता की भूमिका निभाते नजर आएंगे, रंजन राज, बालमुकुंद मीना की भूमिका निभाते नजर आएंगे, अहसास चन्ना शिवांगी राणावत की भूमिका निभाते नजर आएंगी, उर्वी सिंह मीनल पारेख की भूमिका निभाती नजर आएंगी, रेवती पिल्लई वर्तिका रतवाल की भूमिका निभाती नजर आएंगी, नवीन कस्तूरिया ध्रुव की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

इनके अलावा विपुल सिंह महेश की भूमिका निभाते नजर आएंगे, अरुण कुमार दीपक की भूमिका निभाते नजर आएंगे, ज्योति तिवारी वैभव की मां की भूमिका निभाती नजर आएंगी, अमिताभ कृष्ण घनेकर वैभव के पिता की भूमिका निभाते नजर आएंगे और राजेश कुमार गगन की भूमिका निभाते नजर आएंगे।