कुमार विश्वास ने मथुरा के रमण रेती में लगाई लोट, Video Viral

मथुरा: जन्माष्टमी के अवसर पर कवि कुमार विश्वास मथुरा पहुंचे और यहां उन्होंने साधु संतों का आशीर्वाद लिया. इसके अलावा कुमार ने रमण रेती में लोट भी लगाई. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है. कुमार विश्वास ने गोकुल महावन स्थित रमणरेती आश्रम में गुरु शरणानंद महाराज से आशीर्वाद भी प्राप्त किया.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से देश भर में मनाया जा रहा है. मथुरा में इसका अलग ही उत्साह है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में उत्सव जोरों पर है. सुबह से ही श्रद्धालु और भक्तों का मंदिरों में पहुंचना और भगवान के दर्शन करने का सिलसिला लगा हुआ है. कई मंदिरों में लंबी-लंबी लाइन भी देखने को मिल रही हैं.

मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी

मथुरा के विभिन्न मंदिरों में दिन से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई. इसके साथ साथ विशेष झांकियां, पूजा अर्चना, कीर्तन का आयोजन किया गया.मंदिरों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किए गए हैं और श्रद्धालु को कोई तकलीफ ना हो, इसीलिए व्यवस्था को चाक चौबंद और आसान बनाने के लिए पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में डीएम मथुरा के सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा गया- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के पावन-पुनीत अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मन्दिर परिसर व आस-पास के क्षेत्र में श्रद्धालुओं हेतु की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

क्या है रमण रेती?

गोकुल के रमण रेती मंदिर में हर तरफ रेत. जो भी यहां दर्शन करने आता है वह बिना रेत में लोटे नहीं जाता. मान्यता है कि भगवान कृष्ण ने यहां बाल रूप में लीलाएं की थीं. मान्यता है कि इससे बीमारियां दूर हो जाती हैं.