रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क के लिए जमीन चिन्हित, जल्द शुरू होगा एलडीए का कार्य

लखनऊ: लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क बनने जा रहा है. हैदराबाद की तर्ज पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क यहां बनेगा. आपको बता दे कि एलडीए ने जनेश्वर मिश्रा पार्क में बनी कृत्रिम झील के बगल में जमीन भी चिन्हित कर ली है. यहां रेनवाटर हार्वेस्टिंग के कई मॉडल लगाए जाएंगे और लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक किया जाएगा.

आपको बता दें कि जगह चिन्हित हो जाने के बाद एलडीए अब रेन वाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क का डीपीआर तैयार कर रहा है. इस डीपीआर की शासन से मंजूरी मिलने के बाद इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. इस पार्क को बनाने के लिए शासन के निर्देश पर अफसरों ने लोहिया और जनेश्वर मिश्र पार्क दोनों का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने जनेश्वर मिश्र पार्क में कृत्रिम झील के बगल में 19975.3 वर्ग मीटर की जगह चिन्हित की है.

लखनऊ के कई इलाकों में पानी 240 फुट नीचे

राजधानी लखनऊ में लगातार गिर रहे जलस्तर को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. आपको बता दें कि लखनऊ के कई इलाकों में पानी 240 फुट के नीचे है. लखनऊ में तमाम बड़ी इमारत में मानकों के अनुरूप रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना जरूरी है. ज्यादातर जगहों पर यह सिस्टम लगे तो है लेकिन काम नहीं कर रहे हैं. इस कड़ी में यह थीम पार्क लोगों को जल संरक्षण की अहमियत को बताएगा.

कुछ दिनों में थीम पार्क का काम होगा शुरु

आपको बता दें कि मई के महीने में नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के सचिव, भूगर्भ जल विभाग के निदेशक सहित कई विभागों के अफसरों की टीम ने हैदराबाद के रेनवाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क का दौरा किया था. वहां से लौटने के बाद इसी टीम ने लखनऊ में भी ऐसा पार्क बनाने का सुझाव दिया था. जिसके बाद विशेष सचिव की तरफ से एलडीए को पत्र लिखकर लोहिया पार्क और जनेश्वर पार्क में जगह तलाशने के निर्देश दिए गए थे. इन्हीं दोनों जगह पर निरीक्षण के दौरान जनेश्वर मिश्र पार्क में एलडीए को जगह मिली है. जहां थोड़े दिनों में इस थीम पार्क का काम शुरू होगा.