लखनऊ में राजस्व परिषद मुख्यालय घेरने पहुंचे लेखपाल, इस बात से हैं नाराज  

लखनऊ: राजधानी स्थित राजस्व परिषद मुख्यालय पर नव चयनित लेखपालों ने सोमवार (26 फरवरी) को नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। लेखपाल नियुक्ति पत्र वितरण पर रोक लगाने से नाराज होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने अपना दल एस के कार्यालय का घेराव किया।

लेखपाल संघ के अध्यक्ष राम मूरत ने कहा कि बच्चों के साथ अन्याय हो रहा है। दिसंबर को इनका फाइनल रिजल्ट आ गया। इन्हें नियुक्ति पत्र देकर अब नियुक्ति पत्र लिया जा रहा है। ये गलत है। उच्चाधिकारियों को आकर धरना दे रहे चयनित लेखपालों को पूरी जानकारी दें। हम इनके धरने के साथ हैं।

लखनऊ में राजस्व परिषद मुख्यालय घेरने पहुंचे लेखपाल

सुप्रीम कोर्ट के आदेश तक इंतजार करना पड़ेगा

अब इसके लिए अभ्यर्थियों को अभी और इंतजार करना होगा, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के डबल बेंच को 4 हफ्तों में लंबित मामलों को निस्तारित करने का आदेश दिया है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट को 22 मार्च को सुनवाई करेगा और फैसले के बाद नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।

हालांकि, अभ्यर्थियों का कहना है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने विभाग को अपने विवेक से निर्णय लेने को कहा है तो विभाग उनके नियुक्ति पत्र पर रोक क्यों लगा रहा है। विभाग को जल्द उनके नियुक्ति पत्र जारी करने चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट में 22 मार्च को होगी सुनवाई

चयन आयोग द्वारा चयनित हुए 7987 लेखपालों को अब नियुक्ति पत्र पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना होगा। सुप्रीम कोर्ट में 22 मार्च को इसकी सुनवाई होगी। कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि राजस्व परिषद को अंतिम रूप से चयनित लेखपालों की सूची आयोग ने छह जनवरी को ही दे दी थी, उसने अगर नियुक्ति पत्र बांट दिया होता तो यह मामला न फंसता।