UP Lok Sabha Chunav 2024: गोरखपुर में देश के सियासी दिग्गज रोड शो और जनसभा कर अंतिम चरण के चुनाव को धार देने के लिए जुटेंगे. गोरखपुर सदर से भाजपा प्रत्याशी रविकिशन के प्रचार को गति देने के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 मई को रोड शो करेंगे. वहीं 25 मई को बसपा सुप्रीमो मायावती की जनसभा होगी. 25 मई को ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की संयुक्त जनसभा होगी. इसके लिए सभी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हुए हैं.
गोरखपुर की दो लोकसभा सीटों गोरखपुर सदर और बांसगांव पर प्रत्याशियों को जिताने के लिए राष्ट्रीय दलों ने जोर-आजमाइश शुरू कर दी है. पूर्वी यूपी की राजनीति की धुरी और वीआईपी सीट मानी जाने वाले गोरखपुर सदर पर सभी की नजर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोरक्षपीठ की मानी जाने वाली सीट पर कशमकश जारी है. गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 मई को शाम 4 बजे गोरखपुर के टाउनहाल से घोषकंपनी होते हुए रेती रोड होते हुए रोड शो करेंगे. रोड शो को सफल बनाने के लिए भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता जी-जान से जुट गए हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. रोड शो को भव्य बनाने के लिए रूट का सुंदरीकरण भी किया जा रहा है. इसके साथ ही रास्ते में आने वाले पोल और तारों को भी दुरुस्त करने की प्रक्रिया चल रही है.
25 मई को सपा-बसपा और कांग्रेस का कार्यक्रम
बसपा सु्प्रीमो मायावती 25 मई को अपराह्न 12.30 बजे गोरखपुर के रामगढ़ताल स्थित चंपा देवी पार्क में भव्य जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके लिए भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है. मायावती की जनसभा को भव्य बनाने के लिए जर्मन हैंगर पंडाल लगाया गया है. भव्य मंच भी बनकर तैयार हो गया है. मायावती बसपा से गोरखपुर सदर से प्रत्याशी जावेद सिमनानी के पक्ष में जनसभा करने के लिए आ रही हैं. तो वहीं 25 मई को अपराह्न 1 बजकर 55 मिनट पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की सहारा स्टेट ग्राउंड में पहुंचेंगे. यहां पर गोरखपुर सदर से गठबंधन से सपा प्रत्याशी काजल निषाद और बांसगांव लोकसभा से गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद के पक्ष में भव्य जनसभा होगी. इसे लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
गोरखपुर में देश की तीन बड़ी पार्टियों सपा-कांग्रेस और बसपा के सियासी दिग्गज 25 मई को दो अलग-अलग जनसभा के माध्यम से अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. तो वहीं भाजपा को महंगाई, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों पर घेर कर वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश भी करेंगे. यूपी 14 लोकसभा सीटों पर जहां 25 मई को मतदान होगा. तो वहीं 7वें और अंतिम चरण की बची हुई सीटों को अपने पाले में करने के लिए ये दो बड़ी रैलियां और रोड शो भी हो रहा है. पूर्वी यूपी के गोरखपुर-बस्ती मंडल की सियासी धुरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ कहे जाने वाले गोरखपुर को ही माना जाता है. ऐसे में सियासी दिग्गज अंतिम चरण में कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं. सातवें चरण के चुनाव को सफल बनाने और अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए सपा-कांग्रेस और बसपा की रैली और भाजपा का रोड शो काफी अहम है.