रुद्रपुर: उत्तराखंड के दौरे पर पीएम मोदी ने बीजेपी पार्टी के लिए धुआंधार प्रचार किया. पीएम मोदी ने उत्तराखंड की जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए सबसे पहले कहा कि देवभूमि से ये मेरी पहली चुनावी जनसभा है. उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा है. नीयत सही तो ऐसे ही काम होता है.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कई मुद्दों को लेकर बात की. पीएम ने कहा कि जनता की तपस्या बेकार नहीं जाएगी. जनतपस्या को विकास करके लौटाऊंगा. लोगों की आय बढ़ाना मेरा मकसद है. 35 लाख लोगों के खाते खोले गए है. मोदी की गारंटी मतलब पूरी होने वाली गारंटी है.
भारत को तीसरी बड़ी अर्थिक ताकत बनाना है. ये मोदी की गारंटी है. उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा है. नीयत सही तो ऐसे ही काम होता है. मोदी आपके लिए मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है. कोई और होता तो मौज करता. मोदी मौज के लिए नहीं, काम के लिए पैदा हुआ है.