नई दिल्ली: देश में आम चुनाव यानी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान शनिवार (16 मार्च) को किया जाएगा। चुनाव आयोग दोपहर तीन बजे कॉन्फ्रेंस करने वाला है। इसके साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा। चुनाव आयोग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी, जहां लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चल रही बैठक खत्म हो गई है।
बता दें कि यह बैठक लगभग 45 मिनट तक चली, वहीं नवनियुक्त आयुक्तों के औपचारिक स्वागत के बाद पूर्ण आयोग यानी फुल कमीशन की मीटिंग शुरू हुई थी। बता दें कि पिछली बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में करवाए गए थे, जहां पिछली बार 10 मार्च को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया था।
2019 में भाजपा ने हासिल की थी जीत
वहीं, पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल और आखिरी चरण के लिए 19 मई को वोटिंग हुई थी, इसके साथ ही नतीजे 23 मई को आए थे। बता दें उस चुनाव के वक्त देश में 91 करोड़ से ज्यादा वोटर्स थे, जिनमें से 67 फीसदी ने वोट डाला था। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 2014 से भी बड़ी जीत हासिल की थी, 2014 में बीजेपी ने 282 सीट जीती थी, जबकि 2019 में 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी।