लोकसभा चुनाव मतदान: मणिपुर में फायरिंग, कूचबिहार में हिंसा; तेजस्‍वी बोले- हम जीत रहे चारों सीट  

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए शुक्रवार (19 अप्रैल) को मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चलेगा। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है। पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान जारी है, जिनमें बिजनौर, कैराना, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नगीना, पीलीभीत, रामपुर और सहारनपुर शामिल हैं।

चुनाव आयोग को बंगाल से 10 बजे तक चुनाव से जुड़ीं 151 शिकायतें मिली हैं। पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर मतदान हो रहा है। कूचबिहार में हिंसा की खबरें भी आई हैं। यहां टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में पथराव हुआ। इसमें बीजेपी का एक कार्यकर्ता भी जख्मी हुआ है। कूचबिहार हिंसा के कई वीडियो भी सामने आए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा- टीएमसी के कुछ गुंडे एक्टिव हैं

वहीं, केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने कहा कि पश्चिम बंगाल में काफी हद तक चुनाव आयोग ने हिंसा को कंट्रोल किया है, लेकिन टीएमसी के कुछ गुंडे एक्टिव हैं। टीएमसी के हारने का डर ममता बनर्जी की आंखों में दिख रहा है। टीएमसी के गुंडों से बदला लेने के लिए लोग तैयार हैं। नितीश प्रमाणिक ने कहा, टीएमसी के गुंडों ने गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया, इसका जवाब लोग अपने वोट से देंगे। उन्होंने कहा, कई जगहों पर पुलिस केंद्रीय बलों को मिस गाइड कर रही है। पुलिस को लोगों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने में मदद करनी चाहिए।

मणिपुर में बूथ पर फायरिंग

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद मणिपुर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान हिंसा हुई। द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, मणिपुर के मोइरंग विधानसभा क्षेत्र के थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र पर फायरिंग की गई।

छत्तीसगढ़ में ब्लास्ट

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के चिहका गांव के पास चुनाव ड्यूटी के दौरान आईईडी विस्फोट हो गया। इस दौरान सीआरपीएफ के एक सहायक कमांडेंट घायल हो गए। घायल कमांडेंट को इलाज के लिए भैरमगढ़ अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने ब्लास्ट की पुष्टि की है।

तेजस्‍वी बोले- बिहार से चौंकाने वाले नतीजे आएंगे

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम पहले चरण की चारों सीट जीत रहे हैं। लोग बढ़-चढ़ कर वोट डाल रहे हैं। मौजूदा सरकार से लोग गुस्से में हैं। कहीं कोई शक नहीं है कि ये चारों सीट हम जीत रहे हैं। बिहार इस बार चौंकाने वाले परिणाम देगा, इंतजार कीजिए। बीजेपी की बौखलाहट है कि वे कह रहे हैं कि महागठबंधन की 0 सीटें आ रही हैं।