नई दिल्ली: ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुचरिता मोहंती ने अपना टिकट लौटा दिया है। शनिवार (4 मई) को उन्होंने पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को लिखी चिट्ठी है, जिसमें पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं मिलने की बात कही है।
पुरी लोकसभा सीट और राज्य की सात विधानसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होना है, जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 मई है। इस सीट से बीजेडी से अरूप पटनायक और बीजेपी ने संबित पात्रा को खड़ा किया है। दोनों ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध जीते
इससे पहले गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हो गया था। बसपा सहित अन्य उम्मीदवारों ने भी अपना पर्चा वापस ले लिया था। इसके बाद 22 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया था। इधर, मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने 29 अप्रैल को अपना पर्चा वापस ले लिया था और फिर भाजपा में शामिल हो गए थे।
अमेठी उम्मीदवार किशोरी लाल पीएम मोदी पर भारी पड़ेंगे: मनोज झा
राहुल गांधी के रायबरेली सीट से भी चुनाव लड़ने पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि कहीं से भी चुनाव लड़ना या ना लड़ना किसी व्यक्ति का फैसला होता है। उसका उपहास उड़ाने का अंजाम आपको 4 जून को पता चल जाएगा प्रधानमंत्री जी, जिन किशोरी लाल को आप हल्का समझ रहे हैं वो बहुत भारी पड़ने वाले हैं।
वहीं, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि अमेठी से पहले और भी लोगों ने चुनाव लड़ा है, जो गांधी परिवार के बहुत ही करीब रहे। बीजेपी को क्या पड़ी है कि कौन कहां से चुनाव लड़े? मुझे स्मृति ईरानी पर बहुत दया आती है कि वे राहुल गांधी के पीए से हारने वाली हैं। ये बहुत ही सोच समझकर लिया हुआ निर्णय है। केएल शर्मा बहुत ही जमीनी कार्यकर्ता हैं। कांग्रेस पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता इस बार स्मृति ईरानी को परास्त करेगा।