Loksabha Election 2024: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- फिर से मोदी सरकार बनाने में जुटेंगे कार्यकर्ता

लखनऊ: चुनाव आयोग ने देश में आम चुनाव की घोषणा कर दी है, देशभर में सात चरणों में चुनाव होंगे। इसके साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है. राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का उत्सव होने जा रहा है।

उन्होंने कहा, फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुटेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले एक दशक में भारत ने प्रत्येक क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश को अपना परिवार मानने वाले प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पिछला एक दशक सुशासन, सुरक्षा, विकास और गरीब कल्याण को समर्पित रहा है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की इस अवधि में हर वर्ग के कल्याण के लिए काम हुआ है। सरकार की प्रत्येक नीति में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की सोच स्पष्ट दिखाई दी है। योजनाओं और नीतियों का लाभ प्रत्येक वर्ग को बिना भेदभाव के मिला है।