बीजेपी यूपी में जीतेगी 80 लोकसभा सीटें: ब्रजेश पाठक

देश के सबसे बड़े सूबे में पार्टी करेगी क्लीन स्वीप

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मिशन मोड में रणनीति बनाने और मतदाताओं तक अपनी बात को पहुंचाने में जुट गई है। नए साल पर बीजेपी ने दावा किया है कि लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे में पार्टी क्लीन स्वीप करेगी। इस क्लीन स्वीप के जरिए पार्टी सीधा मैसेज दे रही है कि विपक्षी इंडिया गठबंधन के कोई मायने नहीं हैं और वह बिल्कुल साफ हो जाएगा। यूपी के उपमुख्यमंत्री व बीजेपी के दिग्गज नेता ब्रजेश पाठक का कहना है कि 2024 के लिए हम सभी कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं। इस बार बीजेपी उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने जा रही है। ऐसा नहीं है कि केवल डिप्टी सीएम ही 80 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं, बल्कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कुछ ऐसा ही दावा किया है।