लखनऊ: यहियागंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र के नेतृत्व में नादान महल रोड पर लगी अवैध दुकाने एवं अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटवाया और आगाह किया कि यदि पुनः यहां पर दुकान लगी पाई गई तो नगर निगम एवं पुलिस अपने स्तर से कार्यवाही करेगी। अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि पुलिस एवं नगर निगम की निष्क्रियता को देखते हुए व्यापार मंडल ने स्वयं अतिक्रमण हटाने का बीड़ा उठाया और नादान महल रोड पर अवैध रूप से रोड पर एवं मार्केट के सामने लगी दुकानों को हटवाया।
मुख्य रूप से अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, वरिष्ठ महामंत्री नीरज गुप्ता, युवा अध्यक्ष कुश मिश्रा, आलोक गुप्ता, संजीव जायसवाल, अभिषेक गुप्ता, राम गणेश शुक्ला, सईद अहमद आदि मौजूद रहे।
-आरएल पाण्डेय की रिपोर्ट