माध्यमिक स्तर के गृहविज्ञान शिक्षिकाओं की क्षमता संवर्धन के लिए प्रशिक्षण शुरू

उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ चल रहा कार्यक्रम

लखनऊ: महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद के निर्देशानुसार राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश की इकाई कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन (सीटीई) लखनऊ द्वारा समग्र शिक्षा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रस्तावित गतिविधियों के अंतर्गत 25 से 27 सितंबर तक माध्यमिक शिक्षकों हेतु गृहविज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय फेरे का आयोजन उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ में किया जा रहा है।

प्रदेश में प्रथम बार गृह विज्ञान विषय के माध्यमिक शिक्षकों (कक्षा 9-10) की क्षमता संवर्धन, कक्षा शिक्षण में नवाचार, टीलएम, प्रोजेक्टर का उपयोग एवं इस विषय के नवीन रोजगार के अवसरों की जानकारी के प्रसार हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्राचार्य कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन सीटीई लखनऊ विष्णु श्याम द्विवेदी द्वारा सोमवार को कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण की संयोजक डॉक्टर जीविका रस्तोगी द्वारा प्रशिक्षण के मुख्य उद्देश्य से अवगत कराते हुए सभी शिक्षकों को गृह विज्ञान विषय के दैनिक जीवन में उपयोग के महत्व को बताते हुए शिक्षकों को निष्ठा से प्रशिक्षण लेने हेतु प्रेरित किया, जिससे वह प्रशिक्षण को आत्मसात करके अपने विद्यालय में इसका उपयोग कर सके। प्रशिक्षण प्रभारी गीतान्जली यादव द्वारा प्रदेश के सीटीई के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में उद्यमिता संस्थान के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अखिलेश भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण हेतु जनपद बुलन्दशहर, बदांयु और लखनऊ के माध्यमिक विद्यालयों की गृह विज्ञान शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम मे संदर्भदाता के रूप में सुश्री रीना रानी प्रवक्ता, डायट, बुलंदशहर, डॉक्टर फेमीना, प्रवक्ता, डाइट बरेली और डॉक्टर निधि अवस्थी, प्रवक्ता डाइट औरैया ने सक्रिय प्रतिभाग किया। कार्यक्रम आयोजन में सीटीई की भावना रस्तोगी, चंदन चौधरी एवं आब्दी द्वारा सक्रिय सहयोग किया गया।

-आरएल पाण्डेय की रिपोर्ट