लखनऊ: महात्मा गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर, लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। राजाजीपुरम स्थित बी-ब्लाक प्रेक्षागृह में संस्था के सभी कर्मचारियों को उनकी सेवा एवं निष्ठा हेतु संस्था के महाप्रबंधक डॉक्टर एसपी सिंह ने कैसरोल, पानी की बोतलें, चांदी के गिलास व प्रशस्ति पत्र देकर उनके अमूल्य सेवाओं के लिए सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जूडिशियल मजिस्ट्रेट शुभम त्रिपाठी उपस्थित थे। साथ ही सम्मान समारोह में पूर्व एमएलसी कांति सिंह, निदेशक सुशील सिंह निदेशक नेहा सिंह, हर्षित सिंह, गरिमा सिंह, शिखर पाल सिंह एवं डिप्टी डायरेक्टर मीना टांगड़ी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर महा प्रबन्धक डा. सिंह ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी किसी भी संस्था की रीढ़ होते हैं। इनकी सेवाएं अनमोल होती हैं।
-आरएल पाण्डेय की रिपोर्ट