Ram Mandir Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा का पांच लाख मंदिरों में होगा लाइव प्रसारण

लखनऊ: रामलला 22 जनवरी 2024 को गर्भगृह में विराजमान होंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और हिंदू समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले चार हजार साधु संत रहेंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के आह्वान पर विश्व हिंदू परिषद ने 10 करोड़ परिवारों तक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण देने की योजना बनाई है। VHP अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि रामलला की आरती से पूजित अक्षत कलश सभी घरों में भेजकर इतिहास के सबसे बड़े दिन की याद कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि भगवान राम की 14 साल बाद अयोध्या वापसी पर दिवाली मनी थी।

उन्होंने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को श्रद्धालु देश विदेश के पांच लाख मंदिरों में लाइव देख सकेंगे। एक अनुमान के मुताबिक करीब 7 करोड़ लोग कार्यक्रम को देखेंगे। उन्होंने रामभक्तों को सीधे रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की। आलोक कुमार ने कहा कि अयोध्या दर्शन हर कोई चाहता है, लेकिन एक ही दिन सभी को बुलाना संभव नहीं है। इसलिए 22 जनवरी को घर के करीबी मंदिर को अयोध्या मानकर हिंदू इकट्ठा हों। मंदिर की परंपरा अनुसार पूजा पाठ, आराधना और अनुष्ठान करें। उन्होंने कहा कि शाम में हिन्दू कम से कम पांच दीप जलाकर आयोजन को दिवाली जैसा बनायें।