कानपुर के प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, चपेट में आए 4 अन्य गोदामों

Massive fire in Kanpur's plastic warehouse, 4 other warehouses engulfed

कानपुर : रायपुरवा इलाके की राखी मंडी में स्थित प्लास्टिक के एक गोदाम में आग लग गई. कुछ ही देर में आग की लपटों ने 4 अन्य गोदामों को भी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. कुछ ही देर में दमकल की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक गोदाम में रखे सामान जलकर राख हो चुके थे.

रायपुरवा थाना क्षेत्र में राखी मंडी है. शनिवार की सुबह करीब 7 बजे अचानक यहां प्लास्टिक के एक गोदाम में आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. धुएं का बड़ा गुबार उठने लगा. आग ने आसपास के 4 अन्य प्लास्टिक के गोदामों को भी चपेट में ले लिया.

आग की भयंकर लपटें देखकर लोग सहम गए. लोगों ने आग को बुझाने की पूरी कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. आग की चपेट में आसपास की कई झोपड़ियां भी आ गईं. इनमें रखे गृहस्थी के सामान जल गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. पुलिस भी आ गई.

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि मिनी कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी. इस घटना में किसी भी तरह की कोई भी जनहानि नहीं हुई है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.