नई दिल्ली: दक्षिण अमेरिकी देश चिली में जंगल की आग ने विकराल रूप ले लिया है, इस भीषण आग से 46 लोगों की मौत हो गई है और करीब 1,100 घर नष्ट हो गए हैं। वहीं अधिकारियों ने इसके बाबत जानकारी देते हुए कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, वहीं अभी तक बचाव दल वालपराइसो क्षेत्र के सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में नहीं पहुंच सका है।
बता दें कि देश के मध्य और दक्षिण क्षेत्र में 92 जंगलों में आग लगी है, जहां जंगल की आग से 43,000 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। वहीं उन्होंने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ी चिंता यह है कि आग घनी आबादी वाले क्षेत्रों की ओर फैल रही है, जहां इस कारण से लोगों, घरों और सुविधाओं के प्रभावित करने की बहुत अधिक आशंका है।
पिछले साल लगी आग में हुई थीं 27 मौतें
चिली में गर्मियों के दौरान जंगल की आग आम बात है, जहां पिछले साल यहां रिकॉर्ड गर्मी के दौरान लगी आग में 27 लोगों की मौत हो गई और 400,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि प्रभावित हुई थी। वहीं गृह मंत्री तोहा ने कहा कि इस बार आग वाला क्षेत्र पिछले साल की तुलना में बहुत छोटा है लेकिन यह बहुत तेजी से फैल रही है।