मायावती ने अखिलेश यादव का जताया आभार, भाजपा विधायक की टिप्‍पणी पर कही ये बड़ी बात

लखनऊ: सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक की ‘आपत्तिजनक टिप्‍पणियो’’ पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सार्वजनिक रूप से दिए गए इस वक्तव्य के लिए विधायक पर मानहानि का मुकदमा होना चाहिए। उनके इस बयान पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने पार्टी की ओर से आभार जताया है।

अखिलेश यादव ने शुक्रवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर एक समाचार चैनल पर ‘‘विमर्श’’ की 30 सेकंड की एक वीडियो क्लिप साझा की और लिखा, ‘‘उत्तर प्रदेश के एक भाजपा विधायक द्वारा राज्य की एक पूर्व महिला मुख्यमंत्री जी (मायावती) के प्रति कहे गये अभद्र शब्द दर्शाते हैं कि भाजपा नेताओं के मन में महिलाओं और खासतौर से वंचित-शोषित समाज से संबंध रखने वालों के प्रति कितनी कटुता भरी है।’’ अखिलेश यादव ने इसी पोस्ट में लिखा, ‘‘राजनीतिक मतभेद अपनी जगह होते हैं, लेकिन एक महिला के रूप में उनका मान-सम्मान खंडित करने का किसी को भी अधिकार नहीं है।’’

बसपा सुप्रीमो ने जताया आभार

वहीं, अखिलेश यादव का आभार जताते हुए बसपा प्रमुख ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा- सपा मुखिया ने मथुरा जिले के एक भाजपा विधायक को उनके गलत आरोपों का जवाब देकर बीएसपी प्रमुख के ईमानदार होने के बारे में सच्चाई को माना है, उसके लिए पार्टी आभारी है। मायावती ने लिखा कि पार्टी को भाजपा के इस विधायक के बारे में ऐसा लगता है कि उसकी अब भाजपा में कोई पूछ नहीं रही है। इसलिए वह बसपा प्रमुख के बारे में अनाप-शनाप बयानबाजी करके सुर्खियों में आना चाहता है, जो अति-दुर्भाग्यपूर्ण।

उन्‍होंने कहा कि जबकि बीजेपी को चाहिए कि वह उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे और यदि वह दिमागी तौर पर बीमार है तो उसका इलाज भी जरूर कराए, वरना इसके पीछे बीजेपी का कोई षड्यंत्र ही नजर आता है, यह कहना भी गलत नहीं होगा। यदि भाजपा अपने विधायक के विरुद्ध कोई भी सख़्त कार्रवाई नहीं करती है तो फिर इसका जवाब पार्टी के लोग अगले विधानसभा चुनाव में उसकी ज़मानत जब्त करा कर तथा वर्तमान में होने वाले 10 उपचुनावों में भी इस पार्टी को जरूर देंगे।