मंत्री संजय निषाद पर अज्ञात लोगों ने किया हमला, जानिए क्या है मामला

संतकबीरनगर: यूपी के संतकबीरनगर में एक शादी समारोह में देर रात शामिल होने गए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद व उनके समर्थक पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। दोनों पक्षों में हुई मारपीट से मंत्री संजय निषाद को हल्की चोटें आईं हैं। वहीं, घटना से नाराज सांसद इंजी. प्रवीण निषाद व पार्टी के तीनों विधायक समेत समर्थक जिला अस्पताल पहुंचे और हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं।

संतकबीरनगर शहर की कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कठार गांव की है। मंत्री डॉ. संजय निषाद ने बताया कि वह बीती रात में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। कुछ लोगों की सांसद इंजी. प्रवीण निषाद के साथ निषाद पार्टी को लेकर झड़प हुई। हमने समझाने का प्रयास किया तो मुझे और मेरे समर्थकों से मारपीट किया।