मिशन 80: यूपी में बीजेपी ने इन सीटों को डाला ‘रेड जोन’ में, जानिए क्या है रणनीति

BJP UP: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड़ में है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी मिशन 80 के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है. इसके तहत यूपी में लोकसभा चुनाव में भाजपा का फोकस उन सीटों पर जिन पर हैं जिनपर 2019 में हार-जीत का अंतर 15 हजार मतों से कम था. नई रणनीति के तहत भाजपा ने हारी हुई सीटों के साथ-साथ कम अंतर से जीत वाली सीटों को भी ‘रेड जोन’ के रूप में चिन्हित किया है.

पार्टी से जुड़े सुत्रों के मुताबिक, पार्टी रेड जोन के मतदाताओं तक अपनी पहुंच बाधा रही है. बूथ से लेकर यूथ तक पर भाजपा ने नजर बनाये हुए है. भाजपा ने 2022 में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद से ही ‘बूथ जीतो, सीट जीतो’ के मंत्र के साथ काम शुरू कर दिया था और अब लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है.

पीएम मोदी ने सेट कर दिया है टारगेट

बता दें की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अबकी बार 400 पार का टारगेट सेट कर दिया है. इस टारगेट को लेकर बीजेपी देशभर में चुनावी माहौल बनाने में जुटी हुई है. बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व लगातार पीएम मोदी द्वारा दिए गए टारगेट को अचीव करने की जद्दोजेहद में लगा हुआ है.