लखनऊ/अंबेडकरनगर: प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने अंबेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा अकबरपुर और जलालपुर भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे के समर्थन में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी द्वारा की गई।
मंत्री एके शर्मा ने सम्मेलन में उपस्थित बूथ अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र के संयोजक और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव हार-जीत से ज्यादा जीत के अंतर को बढ़ाने का चुनाव है। प्रत्याशी रितेश पांडे पहले विधायक, फिर सांसद और एक बार फिर आपकी लोकसभा सीट से सांसद होने बनने जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कई जिलों मे आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में सभी भाजपा अनुशासित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीगण का उत्साह देख कर यह आश्वस्त हो चुका है कि फिर एक बार मोदी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनने जा रही है।
400 पार और मोदी सरकार का दावा
मंत्री शर्मा ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं का अनुशासन और उत्साह देखकर अब कहीं कोई शंका का स्थान नहीं रह गयी है, एनडीए 400 पार और फिर से एक बार मोदी सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि रितेश जी, जो लोकसभा में हमारे सुपरस्टार हैं, बहुत अच्छे वक्ता हैं, बहुत अच्छी समझ है और आज अब इसमें कोई कहीं कोई शंका नहीं है कि हम 400 बार करेंगे और और और उसमें अंबेडकरनगर लोकसभा से भी एक कमाल का फूल 400 पार की माला में सुशोभित होने वाला है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की सरकारों में इस देश के गरीबों की कोई चिंता नहीं करता था। वहीं, भाजपा की मोदी सरकार ने लोगों का जीवन और भी सुगम और सुदृढ़ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जो अनाज पहले की सरकारों में गोदामों में सड़ जाता था, आज वही अनाज मोदी के शासनकाल में गरीबों का पेट भरने के काम आ रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में सभी को हर घर जल, सभी को आवास, मुफ्त इलाज़, शौचालय जैसे अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं को देने का काम किया है। वहीं हमने संकल्प पत्र में भी लिखा है कि इस बार हम 70 वर्ष के सभी लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ देंगे और आज इसके लिए हमारे कार्यकर्ता फॉर्म लेकर लोगों को इसके प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि सभी बूथ अध्यक्ष अपने पन्ने पर लिखे सभी मतदाता से संपर्क में रहकर उन्हें वोट करने के लिए प्रेरित करते रहे। यदि कोई मतदाता क्षेत्र में नहीं है तो उनसे भी संपर्क कर मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रोत्साहित करें। उन्होने कहा कि हम सभी को मिलकर वोट प्रतिशत को बढ़ाना है, जो हमारे अच्छे बूथ हैं जहां भाजपा को 70-80 प्रतिशत मिलता है, वहां पर कोशिश करिए की एक भी वोट पड़े बिना ना रह जाए।
सरकार की गिनाईं उपलब्धियां
मंत्री एके शर्मा लोकसभा के कहा कि मोदी जी ने 10 साल देश की कई ऐतिहासिक समस्याओं को निजात दिलाई है। जैसे 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, हर घर जल, बिमारी में मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, आवास, शौचालय, स्कॉलरशिप ऐसी अन्य और भी हैं। उन्होने कहा कि 24 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। पिछले कार्यकाल में 4 करोड़ का प्रधानमंत्री आवास दिये गए हैं वहीं इस बार भी हम 3 करोड़ आवास और देने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह मोदी जी की व्यवस्था है, वहीं योगी जी की कानून व्यवस्था और सुशासन ने उसमें और भी चार-चांद लगा दिए हैं। हमारे देश के विकास के साथ हर एक व्यक्ति का भी विकास होना चाहिए। इसके लिए हर घर में शौचालय, साफ सफाई व्यवस्था नाले-नालियों और गलियों का निर्माण कार्य भी होना चाहिए। इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की कई योजनाओं के तहत पिछले 10 वर्षों से देश में और 7 वर्षों से कार्य तेजी से चल रहा है।
बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में लोकसभा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह टिल्लू, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, मण्डल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र के संयोजक और कार्यकर्ता के साथ ही भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।