नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अधिकतर टॉप बीजेपी नेताओं ने सोमवार को अचानक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रोफाइल के बायो में दी गई जानकारी को अपडेट कर लिया. दोपहर के समय इन नेताओं के एक्स हैंडल्स पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ शब्द भी जोड़ लिया गया.
खास बात है कि इस शब्द का इस्तेमाल एक ही समय पर कई बीजेपी नेताओं ने एक्स अकाउंट्स पर किया, जबकि बायो में बदलाव से जुड़ा यह फेरबदल तब देखने को मिला जब कुछ ही देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में एक जनसभा के दौरान कहा था कि पूरा देश उनका परिवार है. पीएम मोदी ने कहा था, “भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में डूबे विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के नेता बौखलाते जा रहे हैं. इन्होंने 2024 का असली घोषणा-पत्र निकाला है. मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो ये बोलने लगे कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. कल तो ये कुछ भी कह देंगे. मेरा जीवन खुली किताब है. देशवासी मुझे अच्छे से जानते हैं और समझते हैं. मेरी पल-पल की खबर देश रखता है. मैं देर रात तक काम करता हूं और खबर बाहर निकल जाती है. लोग तब लिखकर बताते हैं कि इतना काम मत करिए कुछ आराम भी करिए.”
जिनका कोई नहीं, वे भी मोदी के और मोदी उनका- PM
‘मोदी के परिवार’ वाले बयान को लेकर वह आगे बोले, “मैं कहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है. यह नौजवान, यही मेरा परिवार है. आज देश की करोड़ों बेटियां-माताएं और बहनें, यही मेरा परिवार हैं. आज देश का हर गरीब मेरा परिवार है. आज देश के कोटि-कोटि बुजुर्ग और बच्चे, ये मोदी का परिवार है. जिनका कोई नहीं, वह भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. मेरा भारत, मेरा परिवार है.”