शाहपुर: उत्तर प्रदेश के शाहपुर में मां-बेटे ने मिलकर आईसीआईसीआई बैंक को दो करोड़ का चूना लगाया है। शाहपुर के मेडिकल कॉलेज रोड पर मौजूद ICICI बैंक के ब्रांच से मां और बेटे ने फर्जी दस्तावेज जमा कराए, 2 करोड़ का लोन लिया और उसे चुकाए बगैर फरार हो गए। बैंक को जब इस बात की जानकारी हुई तो अधिकारियों ने पुलिस को खबर किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बैंक की ईएमआई जमा नहीं करने पर अधिकारियों ने जब छानबीन की तो पता चला कि मां और बेटे, दोनों ने फर्जीवाड़ा किया है। इस मामले में पुलिस ने मां अर्चना पांडेय और बेटे रुद्राक्ष पांडेय के खिलाफ जालसाजी समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है।