MP जाएंगे अखिलेश यादव, I.N.D.I.A गठबंधन पर बनाएंगे दबाव!

लखनऊ: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मिजोरम, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलांगना और छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। एक तरफ एनडीए गठबंधन है तो दूसरी ओर I.N.D.I.A दोनों ही अपने-अपने घटक दलों के साथ चुनावी रणभूमि में उतरने को तैयार है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर जायेंगे।

पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 27 और 28 सितम्बर को अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करेंगे। रीवा के सिरमौर विधानसभा और खजुराहो में कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिलेश यादव शामिल होंगे। बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूती देने मध्य प्रदेश पहुंचेंगे अखिलेश यादव। इंडिया गठबंधन में सीटें लेने का भी दबाव बनाएंगे अखिलेश यादव। बता दें कि समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश और राजस्थान में सीटों की डीमांड कर रही है।