MP: डिंडौरी में पिकअप पलटने से 14 लोगों की मौत, 20 हुए घायल

डिंडौरी: मध्‍यप्रदेश के डिंडौरी में गुरुवार (29 फरवरी) को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हैं। शहपुरा थाना क्षेत्र में जिस वक्‍त हादसा हुआ, पिकअल में 35 लोग सवार थे।

इस सड़क हादसे में मरने वालों में छह पुरुष और आठ महिलाएं शामिल हैं। सभी की उम्र 16 से 60 वर्ष के बीच है। मृतकों में सात लोग अम्हाई देवरी के रहने वाले हैं, जबकि दो पोंडी और एक-एक शव धमनी व सजनिया ले जाए गए हैं। पुलिस ने पिकअप ड्राइवर अजमेर टेकाम के रहने वाले करोंदी को हिरासत में ले लिया है।

परिवहन विभाग से की जा रही बातचीत

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने हादसे को लेकर बताया कि पिकअप अम्‍हाई देवरी गांव से मंडला जनपद के मसूर घुघरी गांव गई थी। वापसी के वक्‍त एक टर्निंग पर यह पलट गई और 20 फीट नीचे खेत में गिर गई। कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि वाहन का बीमा और फिटनेस खत्‍म हो चुकी थी। पिकअप माल ढोने के काम आती है, इससे सवारी ढोने की अनुमति नहीं होती है। इस गंभीर लापरवाही पर परिवहन विभाग से बात कर रहे हैं।

मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दु:ख जताया है। उन्होंने घायलों और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 50-50 हजार रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है। वहीं, राज्‍य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कठिन समय में मदद करना हमारा फर्ज बनता है। मृतकों के परिजन को 4-4 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

इसके अलावा शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके ने घायलों से मुलाकात की। उन्‍होंने कहा कि मृतकों के परिजन को जिला प्रशासन की ओर से 20-20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।