गाजीपुर: पूर्वांचल के माफिया और बाहुबली मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस हाई अलर्ट पर है। इस बीच उसके पैतृक गाँव का नजारा भी पुलिस छावनी में तब्दील नजर आ रहा है। गाजीपुर के सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस वहां चप्पे-चप्पे पर तैनात नजर आ रही है। पूरे जिले में सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं। खबर है कि मुख़्तार के शव को पोस्टमार्टम के बाद बांदा से कड़ी सुरक्षा के बीच गाजीपुर लाया जा रहा है। जहां उसके शव को कल यानी 30 मार्च को यहीं के कालीबाग में स्थित उसकी पुश्तैनी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।
इस मामले पर मुख़्तार के भतीजे सुहैब अंसारी ने उसके अंतिम क्रिया को लेकर सोशल मीडिया के जरिये जानकारी साझा किया है। जिसमे लिखा गया है कि इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन… मेरे छोटे चाचा जनाब मुख्तार अंसारी साहब का कल रात इंतकाल हो गया था। कल सुबह सवेरे 10 बजे उनको हमारे यूसूफपुर मोहम्मदाबाद (गाज़ीपुर) के कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया जायेगा। आप सबसे गुज़ारिश है कि मरहूम की मगफिरत के लिए दुआ करें।”
ऐसे में इस दौरान कोई अनचाही घटना न घटित हो इसके लिए पुलिस ने पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया है। जिले के मुहम्मदाबाद में पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। वहीं यहां के संवेदनशील इलाकों में डीएम और एसपी भी लगातार भ्रमण कर रहे हैं। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मुख्तार के शव को उसके पिता के कब्र के पांव के पास ही दफनाया जाएगा। जिसके लिए कब्र खोदने का काम भी शुरू हो चूका है। इस बीच मुख्तार के समर्थकों का हुजूम कब्रिस्तान के बाहर लगे गेट और खिड़कियों के पास इकठ्ठा होता नजर आया है। ऐसे में वहां पुलिस की तैनाती भी की गई है।