हुक्का पार्लर रेड में पकड़े गए मुनव्वर फारूकी, पूछताछ के बाद छोड़ा गया

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: मुंबई पुलिस ने मंगलवार रात एक हुक्का पार्लर में छापेमारी करके बिग बॉस 17 के विनर और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी सहित 13 अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया था। इन सभी को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया है। सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

फोर्ट इलाके में मौजूद होटल सबालन हुक्का पार्लर में हुई इस रेड से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि इस हुक्का पार्लर में तंबाकू का सेवन किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस वहां छापेमारी करने पहुंची और 13 लोगों को हिरासत में ले लिया। इन लोगों में मुनव्वर फारूकी भी शामिल था।

13,500 रुपये की कीमत के 9 हुक्का पॉट जब्त

अवैध रूप से चल रहे इस हुक्का पार्लर से पुलिस ने छापेमारी कर 4,400 रुपये नकद और 13,500 रुपये की कीमत के 9 हुक्का पॉट जब्त किए हैं। सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मुंबई पुलिस की ओर से हिरासत में लिए जाने की खबर सामने आने के बाद मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम पर एयरपोर्ट की एक तस्वीर शेयर की है। एक सेल्फी शेयर करते हुए मुनव्वर ने लिखा- ‘थका होने के बाद भी ट्रैवल कर रहा हूं।’