नगर निगम की टीम ने सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण को हटवाया

दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह पटेल के अलावा परिवर्तन दल की टीम रही मौजूद

बरेली: पार्षद की शिकायत पर नगर निगम की टीम ने रोड किनारे खोखा रखकर किया गया अवैध अतिक्रमण को हल्की नोक झोक के बाद हटवाया। क्षेत्रीय पार्षद सागर मौर्य ने नगर निगम में शिकायत कि किला क्रॉसिंग के निकट सड़क किनारे खोखा रखकर अवैध अतिक्रमण किया गया है। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम की टीम ने इसको मंगलवार को हटवा दिया था। लेकिन रात ही में अवैध अतिक्रमण करने वाले ने नया खोका बनाकर इस स्थान पर रख दिया। बुधवार को टीम ने जानकारी मिलने पर इसको हटाकर अतिक्रमण हटवाया। यहां पर नगर आयुक्त, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह पटेल के अलावा परिवर्तन दल की टीम मौजूद रही।