मुजफ्फरनगर सड़क हादसा: सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

सीएम योगी ने की घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मुजफ्फरनगर में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

बता दें कि यूपी के मुजफ्फरनगर में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर हुए इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली के शाहदरा निवासी 6 युवक सियाज कार से हरिद्वार जा रहे थे। मंगलवार सुबह 4 बजे जैसे ही कार मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा पर पहुंची तो रफ्तार तेज होने के कारण हाईवे पर खड़े 22 टायरा ट्रक के नीचे घुस गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि पूरी कार ट्रक के नीचे समा गई। हादसे में कार सवार सभी 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।