नई दिल्ली: टाइम मैगजीन ने बुधवार (17 अप्रैल) को 2024 के लिए दुनिया के 100 प्रभावशाली हस्तियों की सूची जारी की। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, रेसलर साक्षी मलिक, वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और एक्टर-डायरेक्टर देव पटेल का नाम शामिल है।
इस लिस्ट में अमेरिका के एनर्जी लोन प्रोग्राम ऑफिस डायरेक्टर जिगर शाह, खगोल विज्ञान और येल विश्वविद्यालय में फिजिक्स की प्रोफेसर प्रियंवदा नटराजन भी शामिल हैं। इनके अलावा भारतीय मूल की रेस्तरां मालकिन अस्मा खान और दिवंगत रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की पत्नी यूलिया नवलनाया को भी जगह दी गई है। इसके अलावा सिंगर दुआ लीपा, ऑस्कर विजेता डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ और ऑस्कर नामांकित एक्टर जेफरी राइट और कोलमैन डोमिंगो, ताराजी पी हेंसन, इलियट पेज, माइकल जे. फॉक्स, सोफिया कोपोला, हयाओ मियाज़ाक भी शामिल हैं।