लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है। बसपा की ओर से बुधवार को लखनऊ लोकसभा सीट समेत 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है।
बसपा द्वारा जारी सूची के अनुसार, पार्टी ने इस बार लखनऊ लोकसभा सीट से सरवर मलिक को उम्मीदवार बनाया है। जबकि गाजियाबाद से नंद किशोर पुंडीर, अलीगढ़ से हितेंद्र कुमार और मथुरा से सुरेश सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह सपा का रही मैनपुरी सीट से गुलशन देव शाक्य, लखीमपुर खीरी से अंशय कालरा रॉकीजी, उन्नाव से अशोक कुमार पांडेय को प्रत्याशी बनाया गया है।
देखिए बसपा उम्मीदवारों की लिस्ट