लखनऊ: Natcure Biotech Pvt. Ltd. की तरफ से अपने पहले होम्योपैथिक सेमिनार का आयोजन होटल गोल्डेन ट्यूलिप हुसैनगंज किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डायरेक्टर होम्योपैथिक चिकित्सा उत्तर प्रदेश डा.अरविन्द कुमार वर्मा एवं वरिष्ठ चिकित्सक प्रो. डीके सोनकर, प्रधानाचार्य नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज लखनऊ एवं डा. आशीष वर्मा, प्रदेश महासचिव होम्योपैथिक चिकित्सा उत्तर प्रदेश के साथ डा. चेतना त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथिक लखनऊ के साथ डा. विमला रावत, जिला होम्योपैथिक चिकिसा अधिकारी लखनऊ भी शामिल हुए l
शहर के प्रमुख वरिष्ठ चिकित्सक डा. गिरीश गुप्ता, डा. निशांत कुमार श्रीवास्तव, डा. पंकज कुमार श्रीवास्तव, डा. आरके सिंह ने होम्योपैथिक के विभिन्न विषयों एवं जटिल रोगों पर अपनी-अपनी आख्या प्रस्तुत की। कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से संबंधित सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. आदर्श त्रिपाठी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि होम्योपैथिक में जटिल रोगों को भी उपचारित करने की अपार संभावनाएं हैं। होम्योपैथिक का भविष्य बहुत अच्छा है नेट क्योर कंपनी कंपनी उत्तम क्वालिटी की होम्योपैथिक दवाओं के माध्यम से मरीज के सुगम उपचार की सुविधा प्रदान कर रही है।
-आरएल पाण्डेय की रिपोर्ट