नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा उप चुनाव 2024 में इंडी गठबंधन एनडीए पर भारी पड़ गया। सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में इंडी गठबंधन ने 10 सीटों पर जीत दर्ज कर ली। हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट और मध्य प्रदेश की अमरगढ़ सीट पर ही भाजपा को जीत मिली है। वहीं, बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।
इन सीटों पर सामने आए नतीजे
- जालंधर पश्चिम सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने जीत हासिल की है। यहां दूसरे स्थान पर कांग्रेस और तीसरे स्थान पर भाजपा उम्मीदवार रहे।
- हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर जीतीं। उन्होंने कहा, मैं इसका पूरा श्रेय जनता को दूंगी कि उन्होंने हमारा इतना साथ दिया। मुख्यमंत्री का अपना काम है और देहरा के लोगों के प्रति मेरी अपनी जिम्मेदारी है, दोनों अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।
- बंगाल की रायगंज सीट से टीएमसी ने जीत हासिल की है। टीएमसी के कृष्णा कल्याणी रायगंज से चुनाव जीत गए हैं।
- उत्तराखंड की बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपत बुटोला ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा, बदरीनाथ की जनता का मैं बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। तमाम लोग जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से न्याय की इस लड़ाई में मेरा साथ दिया है, उन्हें इसका श्रेय जाता है।
- तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में डीएमके की जीत हुई है। डीएमके प्रत्याशी को 67,757 वोट हासिल हुए। उधर, एनडीए समर्थित पट्टाली मक्कल काची पार्टी के प्रत्याशी को 56,296 वोट मिले।
- पश्चिम बंगाल की मानिकताला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस को जीत हासिल हुई है। टीएमसी प्रत्याशी सुप्ति पांडे को 62312 वोटों से जीत मिली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के कल्याण चौबे को बड़े अंतर से मात दी।