नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका में स्थित DPS स्कूल में सुबह-सुबह बम होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इसके बाद पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में आज सुबह बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ। पुलिस ने बताया कि स्कूल को खाली कराया जा रहा है और स्कूल परिसर की गहन जांच की जा रही है। साउथ दिल्ली के एमिटी स्कूल और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल में भी बम की सूचना मिली है।
क्या बोली पुलिस?
दिल्ली पुलिस का कहना है धमकी भरे मेल्स के हिसाब से जांच की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी भरे ये ईमेल विदेश से किए गए थे। मयूर विहार मदर मेरी, नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल में धमकी भरे मेल आए हैं। एक मेल सुबह 4 बजे कई स्कूलों को भेजा गया है। मेल एक ही है सीसी बीसीसी काफी स्कूलों को किया गया है। इसमें डीपीएस वसंतकुंज, एमिटी साकेत भी शामिल हैं।
सुबह से स्कूलों में पुलिस और दमकल पहुँचकर जांच कर रही है लेकिन कहीं कुछ नही मिला है। इससे पहले भी कई बार डीपीएस आरके पुरम समेत स्कूलों में धमकी भरे मेल आते रहे हैं। दमकल विभाग इसे मॉकड्रिल बता रहा है तो वहीं, पुलिस धमकी भरे ईमेल्स के हिसाब से जांच कर रही है।