ठंड के चलते ग्रेटर नोएडा में 14 जनवरी तक स्कूल बंद

8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का जारी हुआ आदेश

नोएडा: उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भीषण ठंड व कोहरे का कहर जारी है। जिसको देखते हुए नोएडा में 8वीं तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक के लिए बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सख्त निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने बताया कि घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के चलते गौतमबुद्ध नगर में संचालित सभी मान्यता प्राप्त बोर्ड के 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार को हुए बूंदाबांदी से गलन बढ़ गई है। शीतलहर और घने कोहरे से लोग परेशान हैं। आज यानी शनिवार को भी सर्दी का सितम जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार नौ जनवरी तक ऐसे ही ठंड से राहत नहीं मिलने वाला।