एंटरटेनमेंट डेस्क: अभिनेता कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ कुछ समय पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के रिलीज होने से पहले मेकर्स को पूरी उम्मीद थी कि यह फिल्म भी उसी तरीके से कमाल करेगी जिस तरीके से इंडियन ने किया था। हालांकि, फिल्म फ्लॉप हो गई और लोगों को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। इसके बाद इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना था। फिल्म के थिएटर्स में रिलीज होने से पहले ही इसे नेटफ्लिक्स ने खरीद लिया था। इंडियन 2 ओटीटी पर भी आ गई थी, लेकिन इसमें एक पेंच था जो कि अब सुलझ गया है।
हिंदी में भी रिलीज हुई ‘इंडियन 2’
इंडियन 2 नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई, लेकिन यह सिर्फ रीजनल लैंग्वेंज में थी। इसे हिंदी में रिलीज नहीं किया गया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि इंडियन 2 को ओटीटी पर हिंदी में भी रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में दर्शकों के लिए 15 अगस्त से पहले यह एक राहत की खबर है। 15 अगस्त को पब्लिक हॉलीडे भी है तो जो लोग घर से बाहर नहीं जाना चाहते हैं वह घर बैठे इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
The nation feared one man. 28 years later, he’s back and how👀🔥 Watch Hindustani 2, now on Netflix in Tamil, Hindi, Telugu, Malayalam & Kannada!#Indian2OnNetflix pic.twitter.com/a2Qh8NrHtH
— Netflix India (@NetflixIndia) August 14, 2024