बस्ती: रविवार को भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आरके आरतियन के नेतृत्व में मोर्चा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की बैठक प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर आगामी 31 जनवरी को दिल्ली स्थित चुनाव आयोग का घेराव कर प्रदर्शन किये जाने के कार्यक्रम में भागीदारी पर विचार किया गया।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मोर्चा जिलाध्यक्ष आरके आरतियन ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर राष्ट्रपति को 19 सूत्रीय ज्ञापन भेजकर मांग किया था कि चुनाव प्रक्रिया में व्यापक सुधार कर ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाय। जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती चरणबद्ध आन्दोलन जारी रहेगा। इसी कड़ी में आगामी 31 जनवरी को मांगों के समर्थन में दिल्ली स्थित चुनाव आयोग का घेराव कर प्रदर्शन कार्यक्रम में बस्ती के नेताओं, कार्यकर्ताओं की भागीदारी रहेगी। वे अपने-अपने साधनों से दिल्ली कूंच करेंगे।