बरेली: रायबरेली से भटककर आंवला पहुंची उम्र दराज महिला को पुलिस ने उसके परिजनों को तलाश कर उनके सुपुर्द किया। रायबरेली के थाना हरचनपुर के गांव सलेमपुर निवासी उम्र दराज महिला कैलाशो देवी पत्नी मंगल आयु 80 वर्ष भटकती हुई थाना आवला कस्बे में पहुंची गई।
कोतवाल राजकुमार शर्मा ने अपने संसाधनों से महिला के परिजनों को तलाश कर उनके पौत्र सूरज को बुलाकर महिला को उनके हवाले कर गंतव्य की ओर रवाना किया।