डिप्टी सीएम के निर्देश पर ‘ग्राम्य विकास विभाग’ ने शुरू की तैयारी, इस योजना को धरातल पर उतारना ही उद्देश्य

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास विभाग द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत सामग्री मद में प्रथम भाग की तृतीय किस्त की कुल धनराशि रू 6,34,79,66,666.00 पर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुये ग्राम्य विकास आयुक्त के निवर्तन पर रखे जाने एवं व्यय किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वीकृत धनराशि का ससमय सदुपयोग नियमानुसार निर्धारित दिशा-निर्देशो के अनुरूप किया जाना सुनिश्चित किया जाए। जारी शासनादेश में निर्देश दिए गये हैं कि धनराशि के आहरण व व्यय के सम्बन्ध में मितव्ययिता सम्बन्धी समय समय-समय पर निर्गत शासनादेशों व वित्तीय नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।