इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में पाकिस्तान की भी एंट्री हो चुकी है। पाक की पॉलिटिकल पार्टी जमात ए उलेमा ए इस्लाम के हेड फजलुर रहमान ने कतर में हमास नेताओं से मुलाकात की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फजलुर रहमान कतर में हमास चीफ इस्माइल हानिये से मिले।
पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार, रहमान हमास के पूर्व चीफ खालेद मेशाल से भी मिले। उन्होंने इस मुलाकात में फिलिस्तीन के अलावा कश्मीर के मुद्दे पर बातचीत की। हमास के पूर्व चीफ खालेद ने कहा कि जो देश मानवाधिकारों की बात करते हैं, वे ही हथियारों से भरे जहाज इजराइल भेज रहे हैं। फिलिस्तीन और कश्मीर के हालात मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के लिए इम्तिहान हैं।
अमेरिकी एयरबेस में घुसे तुर्किये प्रदर्शनकारी
तुर्किये में इजराइल का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी अडाना प्रांत में स्थित एक एयरबेस में घुस गए, जहां अमेरिकी सैनिक मौजूद थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए टीयर गैस और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। तुर्किये जंग को लेकर इजराइल का विरोध कर रहा है तो वहीं, अमेरिका जंग की शुरुआत से ही इजराइल का समर्थन कर रहा है।
इसके पहले अमेरिका के ओकलैंड पोर्ट पर इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मिलिट्री शिप का रास्ता रोक दिया था। इस शिप में इजराइल को दिए जाने वाले हथियार हैं। प्रदर्शनकारी इस शिप के ऊपर चढ़ गए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें सूत्रों से पता चला था कि शिप में इजराइल की मदद के लिए हथियार पहुंचाए जा रहे थे। ये लोग ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे लगा रहे थे।
तीसरी बार गाजा में इंटरनेट सर्विस पूरी तरह बंद
उधर, इजराइल द्वारा गाजा में हमास के ठिकानों पर हमले लगातार जारी हैं। इजराइली सेना ने सोमवार को बताया कि उसने रातभर गाजा में अस्पतालों के आसपास बमबारी की। इस दौरान इंटरनेट सर्विस पूरी तरह बंद रही। जंग शुरू होने के बाद तीसरी बार गाजा में इंटरनेट सर्विस पूरी तरह बंद की गई थी।