पेटीएम-एक्सिस बैंक की हुई साझेदारी, चालू रहेंगी QR, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन सेवाएं

नई दिल्‍ली: फिनटेड कंपनी पेटीएम ने शुक्रवार (16 फरवरी) को कहा कि उसने मर्चेंट्स पेमेंट्स के सेटलमेंट के लिए एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी की है। एक प्रेस रिलीज जारी कर कंपनी ने बताया कि वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने अपने नोडल अकाउंट को एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर उस बैंक में एक एस्क्रो अकाउंट खोला है।

वन97 कम्युनिकेशंस ने बताया कि एक्सिस बैंक में Nodal Account को ट्रांसफर करने से बिना रुके मर्चेंट्स सेटलमेंट पहले की तरह ही होते रहेंगे। कंपनी ने कंफर्म किया कि Paytm App, Paytm QR, Soundbox और Card Machine सभी मर्चेंट पार्टनर्स के लिए 15 मार्च के बाद भी हमेशा की तरह काम करती रहेंगी। पेटीएम के मुताबिक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के अलावा किसी अन्य बैंक अकाउंट से जुड़े फंड ट्रांजेक्शन वाले मर्चेंट्स को व्‍यवधान के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

नॉन-पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट्स वाले मर्चेंट्स के ऑपरेशंस भी रहेंगे जारी

पेटीएम ने साफ कहा है कि नॉन-पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट्स से जुड़े पेटीएम क्‍यूआर कोड, पेटीएम POS टर्मिनलों का यूज करने वाले मर्चेंट्स या पेटीएम साउंडबॉक्स भी 15 मार्च के बाद अपने ऑपरेशंस बिना रुके जारी रख सकते हैं। कंपनी ने कहा कि Paytm Payment Services अपनी स्थापना के बाद से ही एक्सिस बैंक की सेवाओं का उपयोग कर रही है। अब इस साझेदारी से पेटीएम इकोसिस्टम का इस्‍तेमाल कर रहे मर्चेंट्स के लिए एक सुव्यवस्थित बदलाव में योगदान करने की उम्मीद है।

पेटीएम बैंक की डेडलाइन 15 मार्च तक बढ़ी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट बैंक में जमा करने और अन्य ट्रांजैक्शंस की डेडलाइन को 15 मार्च, 2024 तक बढ़ा दिया है। शुक्रवार (16 फरवरी) को आरबीआई ने इसे लेकर एक सर्कुलर जारी किया है। बीते कुछ दिनों में केंद्रीय बैंक को लोगों के बहुत सारे सवाल भी मिले थे, जिसके आधार पर रिजर्व बैंक ने एक FAQ (सवाल-जवाब) भी जारी किया।