जनता ने अपने हाथों में ले लिया लोकसभा चुनाव, 4 जून को भाजपा का सफाया तय: अखिलेश यादव

देवरिया: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार (25 मई) को देवरिया लोकसभा में INDIA गठबंधन के प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में जनता से वोट अपील की। उन्‍होंने कहा कि मैं देख रहा हूं जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, जनता अपने आप चुनाव लड़ रही है। ये पहला लोकसभा का ऐसा चुनाव है, जहां पहले चरण से ही जनता ने चुनाव को अपने हाथ में ले लिया है। जब वोट खुलेंगे 4 जून को तो उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया तय है।

सपा सुप्रीमो ने कहा कि जो आम लोगों को सुविधाएं मिल जानी चाहिए थी, वो सुविधाएं तो दूर हमारे किसान और नौजवान के लिए संकट पैदा किया है। एक तरफ वो लोग हैं, जो संविधान बदलना चाहता हैं, लेकिन मैं देख रहा हूं जो संविधान बदलने निकलें हैं यही जनता इनको बदलने का काम करेगी। जो लोग 2014 में आए थे 2024 में उनकी विदाई होना तय है, जो लोग 4 सौ पार का नारा दे रहे थे बताओ 4 सौ हार रहे हैं कि नहीं हार रहे हैं?

इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड को लेकर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे लगता है देवरिया आते-आते डबल इंजन की सरकार हाफ जाती है या धुआं निकल जाता है इनके इंजन का। नौजवान साथियों याद रखना आपके 10 साल नहीं गए हैं आपका एक तिहाई जीवन इन बीजेपी के लोगों ने खराब किया है। इन्होंने ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के नाम पर डरा के चंदा वसूला है, आज जो महंगाई का सामना करना पड़ रहा है, वो इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर जो चंदा वसूला उसकी वजह से है। इस सरकार में हर चीज महंगी हो गई। समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन अग्निवीर व्यवस्था को कभी स्वीकार नहीं करेंगे, जब भी सरकार में आएंगे इसे खत्म करके पक्की नौकरी और पक्की वर्दी देंगे।

देवरिया में अखिलेश यादव

उन्‍होंने कहा कि जितनी भी सरकारी नौकरियां हैं, उनको संविदा और आउटसोर्स को दे रहे हैं जिससे इन्हें आरक्षण ना देना पड़े। ये ना केवल आरक्षण खत्म करना चाहते हैं, अगर ये सत्ता में आ गए तो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के दिए गए संविधान को खत्म करने का काम करेंगे। ये भाजपा घबराई हुई है और बौखला गई है। जनता ने और तेजी से मतदान करना शुरू कर दिया है, देखिएगा छठे चरण में जनता अपने सिक्स्थ सेंस का इस्तेमाल करेगी।

बहुजन और पीडीए समाज एकजुट होकर सिखाएगा सबक

पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि यह जो उल्टा पुल्टा मुख्यमंत्री हैं, इनके डबल इंजन आपसे में टकरा रहे हैं। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी आपस में मिलकर 1 और 1 ग्यारह बन गए हैं। आदिवासी, अल्पसंख्यक समाज के कितने वाइस चांसलर अप्वॉइंट हुए हैं? आरक्षण का खिलवाड़ बीजेपी ने किया है, पहले आरक्षण में सामान्य केटेगरी में भी मेरिट में लोग आते थे। किसने कम आबादी को ज्यादा आरक्षण दिया, इसलिए बहुजन और PDA समाज के लोग एकजुट होकर इन लोगों को सबक सिखाएंगे।