संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस रद्द होने पर बौखलाए वरुण गांधी, अपनी सरकार पर उठाए सवाल

लाइसेंस रद्द किए जाने पर उठाया सवाल

पीलीभीत: पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। वह पार्टी लाइन से हटकर अपनी ही सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहते हैं। उनके इस बयानों से बीजेपी भी असहज हो जाती है। अमेठी में संजय गांधी अस्पताल को लाइसेंस निरस्त किए जाने पर वरुण गांधी की बौखलाहट सामने आई हैं। हालांकि अस्पताल पर गंभीर आरोप के तहत यह कार्रवाई हुई है, लेकिन वरुण गांधी ने इसे अपने परिवार से जुड़े होने के नेता कार्रवाई बताने का प्रयास किया है। लाइसेंस रद्द किए जाने के फैसले को लेकर उन्होंने अपनी ही सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि कही इस फैसले के पीछे अस्पताल का नाम तो नहीं जिम्मेदार है, जिसकी वजह से सैकड़ों लोगों के सामने रोजी रोटी का सवाल खड़ा हो गया है।

गौरतलब है कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस रद्द किए जाने पर सवाल उठाया और कहा, ‘सवाल संजय गांधी अस्पताल के 450 कर्मचारियों और उनके परिवार का ही नहीं, रोज सैकड़ों की संख्या में इलाज कराने वाले सूबे की आम जनता का भी है। उनकी पीड़ा के साथ न्याय ‘मानवता की दृष्टि’ ही कर सकती है, ‘व्यवस्था का अहंकार’ नहीं… कहीं ‘नाम’ के प्रति नाराजगी लाखों का ‘काम’ न बिगाड़ दे।’