आजमगढ़ में पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, बोले- CAA के बारे में झूठ फैलाकर दंगे कराना चाहती थी सपा-कांग्रेस  

आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (16 मई) को आजमगढ़ के बाद जौनपुर और भदोही में जनसभाएं करेंगे। आज आजमगढ़ में उन्होंने जनता को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा और साथ ही सरकारी योजनाओं का भी जिक्र किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मुफ्त व्यवस्था मिलेगी। अब आपके घर का बिजली बिल जीरो हो जाएगा। बिजली इस्तेमाल करने वाला भी हीरो बन जाएगा। सिर्फ निरहुआ ही नहीं आप भी हीरो बन जाइए। अभी से ही इसका रजिस्ट्रेशन करवा लें। इसमें सोलर लाइट के जरिए आप अपने घर की बिजली जलाएंगे। साथ ही ज्यादा बिजली होने पर उसे मुख्यमंत्री योगी खरीद लेंगे, जिससे आपकी कमाई भी होगी।

पीएम मोदी की जनसभा की खास बातें

  • मोदी ने कश्मीर में 370 की दीवार गिराई। लोगों को आतंकवाद से छुटकारा मिल गया।
  • मेरे रग-रग में राष्ट्रवाद का संकल्प बह रहा है। मैं इससे भारत को बदल रहा हूं।
  • देश में बम धमाके, दंगे, आतंकवाद के साथ आजमगढ़ की पहचान को बदल दिया गया।
  • सीएए को लेकर सपा-कांग्रेस और इंडी गठबंधन का सपना कभी पूरा नहीं होने दूंगा। सीएए हमेशा लागू रहेगा।
  • देश की जनता को धर्म और जात-पात के नाम पर बांटकर रखा गया था। आज राष्ट्रवाद की गूंज हो रही है।
  • सपा-कांग्रेस, दल दो हैं, लेकिन दुकान एक ही है। ये झूठ का, तुष्टिकरण का, परिवारवाद का और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं।
  • पिछड़े-दलितों और आदिवासियों का आरक्षण छिनकर उसे अपने वोट बैंक का इस्तेमाल करता रहा विपक्ष।
  • देश में बाबा साहब अंबेडकर के सपने का साकार हो रहा है। हिंदू-मुसलमान से अलग समाज एक होकर चले तभी दुनिया में भारत का नाम होगा।
  • विपक्षियों ने राम मंदिर को भी नहीं बख्शा। इस पर भी वे अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते दिखे।
  • सबका साथ-सबका विकास के तहत सभी की सेवा हो रही है। देश के स्वास्थ्य की चिंता मोदी कर रहा है। लोगों के इलाज की गारंटी मोदी दे रहा है।
  • मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है, इसका ताजा उदाहरण CAA कानून है। CAA कानून के तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का काम शुरू हो चुका है। ये वो लोग हैं, जो शरणार्थी बनकर लंबे अर्से से हमारे देश में रह रहे हैं। ये वो लोग हैं, जो धर्म के आधार पर हुए भारत के बंटवारे का शिकार हुए थे।
  • CAA को लेकर सपा-कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने ऐसा झूठ का पहाड़ खड़ा किया, ऐसा झूठ फैलाया कि यूपी सहित पूरे देश को दंगों की आग में झोंकने का पूरा प्रयास किया।