लखनऊ आ रहे पीएम मोदी, GBC@IV का करेंगे उदघाटन, सुरक्षा घेरे में राजधानी

लखनऊ: आगामी 19 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच रहे हैं। यहां वे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उदघाटन करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के आस ऊंची इमारतों पर कमांडो तैनात रहेंगे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आसपास नो फ्लाइंग जोन निर्धारित किया गया है।

आठ एसपी, 12 एएसपी, 31 सीओ ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। 79 इंस्पेक्टर, 416 एसआई, पाँच कंपनी PAC की लगाई गई है. कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने खुद सीएम योगी पहुंचे हैं। उनके साथ तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। राजधानी में आयोजित होने जा रही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद चार सेक्टर्स का दायरा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इन सेक्टर्स में होटल इंडस्ट्री, ईको टूरिज्म, लघु व मध्यम उद्योग एवं रियल एस्टेट सेक्टर शामिल हैं। इन चारों सेक्टर्स में निवेश से जुड़े दर्जनों प्रस्ताव आ चुके हैं। सेरेमनी के बाद कई प्रोजेक्ट्स धरातल पर इंप्लीमेंट भी होते हुए नजर आएंगे।