नई दिल्ली: दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (8 मार्च) को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड का बांटा। इस अवसर पर उन्होंने बोट के को-फाउंडर व ‘शार्क टैंक इंडिया’ फेम अमन गुप्ता को ‘सेलिब्रिटी आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर’ के अवॉर्ड से नवाजा।
इस कार्यक्रम में कुल 23 क्रिएटर्स को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड दिया गया है। इस तरह का कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया है, जिसके पीछे का लक्ष्य युवाओं को उनकी क्रिएटिविटी के लिए मोटिवेट करना है।
पीएम मोदी ने सफलता के बारे में भी पूछा
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम में अपने हाथों से अमन गुप्ता को ‘सेलिब्रिटी आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड दिया। इस दौरान उन्होंने अमन गुप्ता से कहा कि आपको बधाई हो। साथ ही प्रधानमंत्री ने अमन से उनकी सफलता के बारे में दुनिया को बताने के लिए कहा। इसके जवाब में आंत्रप्रेन्योर अमन गुप्ता ने कहा कि सर, 2016 में जब स्टार्टअप इंडिया-स्टैंड अप इंडिया आया। उस वक्त हमने अपनी कंपनी बोट (boAt) स्टार्ट की थी, तब लोगों ने बोला कि छोटा सा ब्रैंड है, कुछ नहीं कर पाएंगे।
#WATCH | Delhi: At the first ever National Creators Award, Prime Minister Narendra Modi presents the Celebrity Creator of the Year award to Aman Gupta at Bharat Mandapam. pic.twitter.com/4w9mL8B7yA
— ANI (@ANI) March 8, 2024
बोट के को-फाउंडर अमन गुप्ता ने कहा कि आज 2024 में यानी सात साल बाद यह स्टार्टअप दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑडियो ब्रैंड है। उन्होंने आगे कहा कि जब 2021 में कोविड आया तो सारा सामान इंडिया के बाहर बनता था, लेकिन आपने (पीएम मोदी) मेक इन इंडिया स्टार्ट किया तो आज के समय में 70 फीसदी प्रोडक्ट मेड इन इंडिया हैं। अगला उद्देश्य हमारा यह है कि इंडिया से कोई अच्छा ब्रैंड बाहर जाए और लोग हमारे प्रॉडक्ट लाइन लगाकर खरीदें।
कब शुरू हुई थी बोट कंपनी?
देश की बड़ी कंपनी बोट के को-फाउंडर अमन गुप्ता ने इस कंपनी की शुरुआत 2016 में की थी। अमन के पास शिपरॉकेट, बमर और 10 क्लब जैसे स्टार्टअप में भी हिस्सेदारी है। अमन ने बेहद कम उम्र में ही एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। अमन गुप्ता का जन्म सन् 1982 में एक सामान्य मिडिल क्लास फैमिली में हुआ। उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई करने के बाद बीकॉम, सीए किया है। ग्रेजुएशन उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया है।