पीलीभीत: पीलीभीत जिले के ड्रमंड इंटर कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (9 अप्रैल) को चुनावी जनसभा को संबोधित किया। 10 साल के कार्यकाल में यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री मोदी यहां पहुंचे। मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बांसुरी भेंटकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां 30 मिनट तक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने देशवासियों को नवरात्र और हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। गंगा गोमती के उद्गम स्थल का जिक्र किया। पीलीभीत की पहचान बांसुरी और टाइगर की बात कर यहां के लोगों से भावनात्मक रूप से जुड़ने का प्रयास किया। इस मौके पर जितिन प्रसाद और छत्रपाल गंगवार ने भी कमल पुष्प भेंट किया।
‘मैं हूं मोदी का परिवार’ लिखे पोस्टर लेकर पहुंचीं युवतियां-महिलाएं
नवरात्रि के अवसर पर शक्ति स्वरूप महिलाओं ने मातारानी की चुनरी ओढ़ाकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। उन्हें मां दुर्गा की तस्वीर भी भेंट की। पीएम की चुनावी सभा के मंच संचालन का जिम्मा नवरात्रि की शुरुआत के कारण नगर पालिका अध्यक्ष आस्था अग्रवाल को दिया गया। पीएम मोदी की चुनावी सभा को लेकर समर्थकों में गजब का उत्साह देखा गया। महिलाएं और युवतियां ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ लिखे पोस्टर लेकर पहुंचीं।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीलीभीत की धरती पर माता यशवंतरी देवी का आशीर्वाद है। यहां आदि गंगा मां गोमती का उद्गम स्थल है। उन्होंने कहा कि पीलीभीत में एक तरफ बांसुरी की सुरीली आवाज है, दूसरी तरफ टाइगर की दहाड़ भी है। हमारी सरकार पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ख्याति को देश-दुनिया के तक ले जाने का काम कर रही है। आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। यह आपके वोट की ताकत है। आपके वोट से मजबूत सरकार बनी है।